सोमवार, मई 05, 2008

ब्लड प्रेशर लो हो जाने की समस्या है....

आदरणीय डॉक्टर साहब, मेरी भाभी जी को हमेशा ब्लड प्रेशर लो हो जाने की समस्या है। इस कारण उन्हें बहुत दुर्बलता महसूस होती है। अक्सर चक्कर आते रहते हैं। मैंने देखा है कि उनका बी.पी. कम होकर ९०/६० से भी नीचे चला जाता है,क्या यह घातक हो सकता है? कोई स्थायी उपचार बताइये।
समीना पठान,अजमेर
समीना बहन, आपने जो विवरण दिया है उसके आधार पर मैं बताना चाहता हूं कि आप अपनी भाभी जी को चिंता मुक्त रखें और घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखने का यत्न किया करें। पुष्टिकारक आहार लेने की सलाह दीजिये कि खाने-पीने पर विशेष ध्यान दें। रही बात घातक होने की तो बस इतना ही कहना सही सलाह रहेगी कि हां ये अत्यंत घातक हो सकता है इसलिये लापरवाही तो हरगिज़ न करें। ये औषधियां नियम पूर्वक दें----
१ . नवजीवन रस एक -एक गोली सुबह शाम दुग्ध के साथ दें।
२ . प्रभाकर वटी एक -एक गोली सुबह शाम शहद के साथ दें।
३ . मुक्ता पंचामृत दो-दो रत्ती की मात्रा दिन में दो बार शहद के साथ दें।
आहार-विहार की ओर उचित ध्यान दें,सुपाच्य,पौष्टिक भोजन दें, नमक का पर्याप्त प्रयोग करें,छुहारा, किशमिश, बादाम को दूध में उबाल कर दिया करें। यदि कोई मानसिक परेशानी हो तो उसे दूर करने का प्रयास करें। इस प्रकार चालीस दिन तक उपचार लें तो स्थायी लाभ मिलेगा।

0 आप लोग बोले: