शनिवार, अक्तूबर 18, 2008

जोड़ जकड़ जाते हैं

सर नमस्ते, मेरी भाभी जी की उम्र ४५ साल है उनके टखनों,घुटनों नितंबों के जोड़ॊ में भयंकर दर्द होता है कभी अभी वो बताती हैं कि ऐसा दर्द होता है जैसे बिच्छू ने काट लिया है। रात में नींद नही आती है बल्कि दिन में सो लेती हैं यदि रात में नींद आ गयी तो सुबह जोड़ जकड़ जाते हैं। E.S.R इस समय 60mm/H. है। कलाई और घुटनों में सूजन भी है। एक वैद्य ने आमवात बताया था पर हम लोगों ने ध्यान नहीं दिया आप मदद करें। कभी तो बुखार भी आ जाता है।
अजय कश्यप,रांची

भाईसाहब, जो लक्षण आपने बताये हैं और जो रिपोर्ट मुझे भेजी है उसके अनुसार यह आमवात ही है। आप उन्हें निम्न उपचार लेने को कहें।
१ . एकांगवीर रस आधी गोली + आमवातारि रस आधी गोली + विषतिंदुक बटी एक गोली ; इन सबकी एक खुराक करें व रास्नादि काढ़े के दो चम्मच के साथ दिन में तीन बार सेवन करें।
२ . हरड़ का ५ ग्राम चूर्ण एरण्ड के तेल के एक चम्मच में मिला कर सुबह शाम सेवन करें व ऊपर से गर्म जल पियें।
दवाएं खाली पेट न लें।

0 आप लोग बोले: