शुक्रवार, जनवरी 09, 2009

पत्नी की बीमारी का नाम Acute catarrhal salpingitis बताया है

डाक्टर साहब,मेरी पत्नी की बीमारी से मैं बहुत परेशान हो गया हूं पिछले दो महीने से उसे अक्सर ठंड लग कर तेज १०३-१०४ डिग्री तक बुखार हो जाता है, जीभ एकदम सूखने लगती है, उल्टियां होने लगती हैं, पेट के निचले हिस्से में पेड़ू की तरफ बहुत दर्द होने लगता है जो कि चलने फिरने से अत्यधिक बढ़ जाता है। एम.सी. बहुत ज्यादा मात्रा में होता है, निचले पेट का हिस्सा छूने-दबाने पर कड़ा सा और फूला हुआ महसूस होता है, पेशाब भी बड़ी तकलीफ़ से होता है। छूने से असहनीय बताती है, सम्भोग में तो उसे इतना दर्द हुआ कि लगा अब दर्द से मर ही जाएगी। यहां के डाक्टर बस कभी ये टेस्ट कभी वो टेस्ट करा लो कर रहे हैं समझ नहीं आता क्या करें मुझसे उसकी तकलीफ़ देखी नहीं जाती। कोई उपाय बताइये ,डाक्टर ने उसकी बीमारी का नाम Acute catarrhal salpingitis बताया है।
संजय शुक्ल,अजनी
संजय जी, आपके द्वारा भेजी गयी सभी रिपोर्ट्स को देखा है आपकी पत्नी डिम्बाशय शोथ से पीड़ित हैं जिसका आप परीक्षण करवा चुके हैं। आप उन्हें निम्न उपचार दीजिये-
१ . पेट पर हल्का सा तारपीन का शुद्ध तेल लगा कर गर्म पानी की थैली से सेंक करें, ऐसा दिन में तीन चार बार करिये।
२ . गंधक रसायन एक गोली + आरोग्यवर्धिनी बटी एक गोली + शुद्ध शिलाजीत दो रत्ती(२५० मिलीग्राम) की एक खुराक बनाएं इस मात्रा को दशमूलारिष्ट + अशोकारिष्ट + अभयारिष्ट मिला कर दो चम्मच से निगलवाएं। सुबह-शाम नाश्ते के बाद दें, खाली पेट न दें।
३ . आमलकी रसायन दो रत्ती + पंचनिम्ब चूर्ण तीन ग्राम + कुक्कुटाण्डत्वक भस्म दो रत्ती की एक खुराक बनाएं व पुनर्नवासव के दो चम्मच से सेवन कराएं। सुबह - शाम दें।
४ . रात में सोते समय एक गोली सर्पगंधा घन बटी एक गोली गर्म जल से दीजिए।

ये उपचार दो माह तक दें वैसे आराम तो दो-तीन दिन में ही दिखने लगेगा। तली-भुनी मसालेदार चीजों से परहेज कराएं।

0 आप लोग बोले: