सोमवार, मार्च 09, 2009

हाइपोथायरॉइड की समस्या है......

mujhai hypothyroid hai mai tyairox 100mg lata hu par ab mai nai homoeopathy drugs lai raha hoo
upya batayai
subh joshi
जोशी जी, सबसे पहली बात जो मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप कदाचित अपनी बीमारी के लक्षणों से इतना तंग आ गये हैं कि जल्दी जल्दी उपचार की पद्धति बदल देते हैं जो कि सही नहीं है। होम्योपैथी व ऐलोपैथी के निदान का तरीका तो सर्वथा अलग है ही बल्कि उपचार का रास्ता भी अतः आप लग कर एक तरीका अपनाएं। आयुर्वेद में आपकी बीमारी का मूल कारण जान कर उसे दूर करा जाता है ताकि पुनः बीमारी न हो। आप जब होम्योपैथी ले रहे हैं तब ये उपचार न लें यदि कोई लाभ न हो तब उसे बंद करके एक सप्ताह बाद से निम्न उपचार लें-
१ . स्वर्ण सूतशेखर रस एक गोली + कामदुधा रस साधारण + प्रवाल पंचामृत एक गोली दिन में तीन बार एक चम्मच शतावरी घृत में शक्कर या मिश्री मिला कर इसके साथ चटाएं।
२ . अविपत्तिकर चूर्ण एक चम्मच भोजन से आधा घंटे पहले लीजिये।
३ . त्रिफला चूर्ण एक चम्मच + भुनी हुई कुटकी का चूर्ण आधा चम्मच द्राक्षासव के दो चम्मच के साथ रात में सोने से आधा घंटे पहले लीजिये।

0 आप लोग बोले: