शनिवार, मई 16, 2009

३-४ वर्षों से कमर दर्द से पीड़ित हूँ

आदरणीय डाक्टर साहब,मैं पिछले ३-४ वर्षों से कमर दर्द से पीड़ित हूँ। रात को शरीर पत्थर की तरह कठोर हो जाता है,करवट भी बदली नहीं जाती पीठ गर्म भी रहती है, नीचे पालथी लगा कर नहीं बैठ पाता। उम्र-३५ वर्ष,वज़न-८० किलो है।
रजनीश परिहार,बीकानेर..[राजस्थान]
प्रिय रजनीश जी,आपकी समस्या देख कर सीधे ही औषधि बताने से पूर्व बताना चाहता हूं कि इस तरह की समस्याएं बताते समय यदि मरीज अपना पेशा और दिनचर्या आदि बता दे तो निदान में आसानी होती है आपकी बीमारी को आयुर्वेद में कटिग्रह कहते हैं। लीजिये समाधान प्रस्तुत है-
१. महायोगराज गुग्गुल दो गोली दिन में तीन बार दो चम्मच महारास्नादि क्वाथ से लीजिये
२. दशमूलारिष्ट चार चम्मच दिन में दो बार भोजन के पहले लीजिए
३. लशुनादि वटी एक गोली+ चित्रकादि वटी एक गोली+ हिंग्वादि वटी एक गोली दिन में दो बार भोजन से आधा घंटा पहले लीजिये
४. सैंधवादि तैल + महानारायण तैल की दिन में दो बार मालिश करें व सिंकाई करें
५. व्रहद छागलाद्य घी एक एक चम्मच दिन में दो बार चाटें(यदि ये दवा बाजार में न मिले तो किसी स्थानीय वैद्य से बनवा लें आयुषवेद परिवार इस औषधि को नहीं बनाता है क्योंकि इस औषधि में बकरी का मांस डाला जाता है यदि आप शाकाहारी हों तो इस दवा को न लें)
इस औषदि के स्थान पर आप निम्न योग भी ले सकते हैं: - लहसुन का रस+ अदरख का रस+ गोमूत्र अर्क+ शहद चारों बराबर मात्रा में लेकर कांच की बोतल में भरकर कस कर ढक्कन लगा दें व सात दिन धूप में रखें उसके बाद दो - दो चम्मच दवा बराबर पानी से लीजिये और रात में सोते समय दो चम्मच एरण्ड पाक गर्म दूध से लीजिये।
इस उपचार का सेवन तीन माह तक करिये।

1 आप लोग बोले:

बेनामी ने कहा…

How do I send my problem?

I can't see the email ID in full.